Posted inPhoto Content
यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार राजस्थान टीम की वरिष्ठ महिला प्रदेश उपाध्यक्ष #कमलेश_यादव प्रदेश अध्यक्ष #गिर्राज_प्रसाद_सैनी और उनकी समस्त टीम को बहुत बहुत बधाई जिनकी वजह से दहेज के कारण मृत विवाहिता का मामला जिसमे अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई थी पर आज मानव अधिकार के सहयोग से आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है इन पूरे मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु यादव,मध्यप्रदेश अध्यक्ष #पर्वत सिंह यादव और मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष #सुनील सिंह यादव का विशेष सहयोग रहा
