आज ग्रामीणों की शिकायत पर जब यूनाइटेड अंतररास्ट्रीय मानव अधिकार की टीम ने जतारा ब्लॉक की लाखरोन पंचायत का दौरा किया तो वहाँ बहुत सी अनियमितताएँ सामने आई सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा के तहत मजदूरों के द्वारा किए जाने वाले कार्य मशीनों के द्वारा किये जा रहे है साइट पर एक भी मजदूर नही पाया गया जबकि मस्टर में मजदूर दर्शाये जा रहे हैं आवास योजना में भी हितग्राहियों को पैसा नही दिया जा रहा है किश्त के बदले हितग्राहियों से 30000 रुपये मांगे जा रहे है पंचायत पर कार्यवाही करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पर्वत सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह यादव वरिस्थ महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रीना पाल,निवाड़ी जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव और टीकमगढ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश यादव ने जतारा CEO को एक आवेदन दिया और उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की
Posted inPhoto Content
यूनाइटेड अंतररास्ट्रीय मानव अधिकार की टीम ने जतारा ब्लॉक की लाखरोन पंचायत का दौरा किया सामने आई अनियमितताएँ

Last updated on October 23, 2020
