उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड एल डी ए कालोनी में यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस में समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में राजस्थान और मध्य प्रदेश से आ कर कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में चंदन गुप्ता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रशांत गुप्ता को जिला महामंत्री और अरुण कुमार को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में लखनऊ व अन्य जगहों से आये कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों को रखा एवं संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मधु यादव व राष्ट्रीय संरक्षक आसिफ खान ने बताया कि इन दो वर्षों में संस्था के द्वारा क्या क्या कार्य किये गए। साथ ही यह भी कहा कि संस्था आगे भी लोगों के लिए कार्य करती रहेगी।
Posted inPhoto Content
यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया, चंदन गुप्ता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रशांत गुप्ता बने जिला महामंत्री
